spot_img
Wednesday, December 11, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Relationship Tips: क्या आपका रिलेशन भी है ब्रेडक्रंबिंग, जानिए क्या है लक्षण

Relationship Tips: आजकल रिलेशनशिप का ट्रेंड बदलते जा रहा है वही अपने प्यार भरी कई लव स्टोरी, कहानी और किताबें पढ़ी होगी। इसके अलावा कई सारी लव स्टोरी फिल्में भी है जब एक दूसरे पर पार्टनर का दिल आ जाता है। कई बार ऐसा होता है कि हम जिस Relationship Tips रिलेशनशिप में रहते हैं उसकी पहचान हमें नहीं हो पाती ऐसे में एक रिलेशनशिप में दो ऐसे लोग होते हैं जो दिमाग से चलता है तो दूसरा दिन से। रिलेशनशिप में जब दिमाग से चलता है उसके बारे में पहचानना मुश्किल हो जाता है इसलिए आप कुछ संकेत से पता लगा सकते हैं की कहीं आप ब्रेडक्रंबिंग का शिकार तो नहीं है।

क्या है ब्रेडक्रंबिंग

जिस इंसान का आपके साथ पूरी तरह से जुड़ने का कोई इरादा नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी वह इंसान आपको समय-समय पर कुछ न कुछ अटेंशन देता रहता है, जिसकी वजह से आप न तो उसके साथ पूरी तरह से रिश्ते में जुड़ पाते हैं। तुम उसे पाते भी हो और न ही तुम उसे छोड़ पाते हो। ब्रेडक्रंबिंग में एक पार्टनर ऐसी स्थिति बना देता है कि दूसरा व्यक्ति उसी पर अड़ा रह जाता है और उसे प्रतिबद्ध नहीं होना पड़ता।

कैसे समझे

सामान्य भाषा में कहें तो पैसों की तंगी की स्थिति में फंसे लोग इसे एक अनकहा रिश्ता समझने की गलती कर बैठते हैं और यही कारण है कि उन्हें यह समझने में काफी समय लग जाता है कि सब कुछ बेईमानी था। ब्रेडक्रंबिंग एक रोलर कोस्टर की तरह है, जिसमें फंसा व्यक्ति इस भ्रम में रहता है कि ‘दूसरे व्यक्ति के मन में भी उसके लिए भावनाएं हैं।’ हालाँकि, हकीकत में ऐसा नहीं होता है और इस वजह से ऐसे लोगों को बार-बार भावनात्मक रूप से आहत होना पड़ता है। इसलिए इसे समय रहते समझना बहुत जरूरी है.

मिस्ड सिग्नल

अगर आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपको हमेशा मिले-जुले संकेत देता है, यानी वह कभी-कभी अपनी शारीरिक भाषा, हाव-भाव या बात करते समय बातों को घुमा-फिराकर आपको यह अहसास कराता है कि उसके मन में आपके लिए भावनाएं हैं। वह इस बात से इनकार भी करते रहते हैं. इससे आपके मन में हमेशा भ्रम बना रहता है। ऐसे में आप अपनी तरफ से खुलकर बात करें ताकि समय रहते आपको समझ आ जाए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts