- विज्ञापन -
Home Lifestyle Skin Care Tips: गर्मियों में देसी नुस्खे से ठीक करें सन टैन,...

Skin Care Tips: गर्मियों में देसी नुस्खे से ठीक करें सन टैन, फॉलो करे ये टिप्स

Skin Care Tips: टैन के कारण हमारे हाथ-पैरों का हिस्सा अलग-अलग दिखने लगता है जो देखने में काफी भद्दा लगता है। ऐसे में लोग टैन से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कोई खास असर नहीं होता है। आज हम आपके लिए टैन से छुटकारा Skin Care Tips पाने के लिए हल्दी का एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। इस तरह हल्दी का इस्तेमाल करने से आपके हाथों और पैरों का टैन दूर हो जाएगा और वह खूबसूरत दिखने लगेंगे। तो आइए जानते हैं क्या है वह उपाय?

- विज्ञापन -

सामग्री

2 चम्मच हल्दी, आधा चम्मच शहद, टमाटर का जूस, रोज़ वॉटर की बूंदें

विधि

  • टैन पैक बनाने के लिए सबसे पहले गैस ऑन करें और 1 चम्मच हल्दी लें और उसे पैन पर डालकर अच्छी तरह रोस्ट कर लें। हल्दी पूरी तरह से रोस्ट होकर काली हो जानी चाहिए।
  • अब हल्दी के पाउडर को एक बाउल में लें। इस बाउल में आप आधा चम्मच शहद, टमाटर का जूस, रोज़ वॉटर की बूंदें अच्छी तरह से मिलाएं। आपका टैन पैक तैयार है।
  • आखिरी स्टेप में आप इस पैक को अपने हाथ और पैरों पर लगाएं। इस पैक को 20 मिनट तक लगाकर रखें। तय समय के बाद आप अपने हाथ और पैर को साफ़ पानी से धोएं। कॉटन के टॉवल से अपना हाथ पैर पोछें और पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं।
- विज्ञापन -
Exit mobile version