spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Skin Care Tips: गर्मियों में देसी नुस्खे से ठीक करें सन टैन, फॉलो करे ये टिप्स

    Skin Care Tips: टैन के कारण हमारे हाथ-पैरों का हिस्सा अलग-अलग दिखने लगता है जो देखने में काफी भद्दा लगता है। ऐसे में लोग टैन से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कोई खास असर नहीं होता है। आज हम आपके लिए टैन से छुटकारा Skin Care Tips पाने के लिए हल्दी का एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। इस तरह हल्दी का इस्तेमाल करने से आपके हाथों और पैरों का टैन दूर हो जाएगा और वह खूबसूरत दिखने लगेंगे। तो आइए जानते हैं क्या है वह उपाय?

    How to Remove Tanning from Face at Home : तपतपाती धूप से काली पड़ गई त्वचा,  टैनिंग को तुरंत हटाने के लिए करें किचन की ये चीजें यूज

    सामग्री

    2 चम्मच हल्दी, आधा चम्मच शहद, टमाटर का जूस, रोज़ वॉटर की बूंदें

    गर्मियों में स्किन पर होने वाली टैनिंग को हटाने के आसान घरेलू उपाय | easy  natural home remedies to remove sun tan | HerZindagi

    विधि

    • टैन पैक बनाने के लिए सबसे पहले गैस ऑन करें और 1 चम्मच हल्दी लें और उसे पैन पर डालकर अच्छी तरह रोस्ट कर लें। हल्दी पूरी तरह से रोस्ट होकर काली हो जानी चाहिए।
    • अब हल्दी के पाउडर को एक बाउल में लें। इस बाउल में आप आधा चम्मच शहद, टमाटर का जूस, रोज़ वॉटर की बूंदें अच्छी तरह से मिलाएं। आपका टैन पैक तैयार है।
    • आखिरी स्टेप में आप इस पैक को अपने हाथ और पैरों पर लगाएं। इस पैक को 20 मिनट तक लगाकर रखें। तय समय के बाद आप अपने हाथ और पैर को साफ़ पानी से धोएं। कॉटन के टॉवल से अपना हाथ पैर पोछें और पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts