spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

हैदराबाद ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, मुंबई इंडियंस को मिला 278 रनों का लक्ष्य, क्लासेन-मार्करम ने खेली विस्फोटक पारी

हेनरिक क्लासेन की विस्फोटक पारी के चलते हैदराबाद ने मुंबई के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हैदराबाद ने आरसीबी के 263 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए है। क्लासेन ने 34 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के जड़े।

हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 16 बॉल में फिफ्टी पूरी की। शर्मा ने हैदराबाद की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाया। इससे आधे घंटे पहले ट्रेविड हेड ने 18 बॉल में अर्धशतक जमाकर ये रिकॉर्ड बनाया था। अभिषेक शर्मा 23 बॉल पर 63 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पीयूष चावला ने नमन धीर के हाथों कैच कराया।

अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 3 चौके और 7 छक्के जड़े। उनसे पहले ट्रैविस हेड 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 24 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के मारे। मयंक अग्रवाल कुछ खास नहीं कर पाए। वो 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पांड्या, बूमराह और कॉट्जी को 1-1 विकेट मिले। हैदराबाद ने 15 ओवर में ही 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts