Kesar Peda Recipe: हिंदू त्योंहारों की शुरुआत तो नवरात्री से ही हो गई थी और तभी से हर घर में चहल-पहल का माहौल रहता है। अब करवाचौथ का त्योहार भी बेहद नजदीक है। ऐसे में अगर आप इस करवाचौथ पूजा की थाली में पति का मुंह मीठा करवाने के लिए अपने हाथों से बनी कोई मिठाई रखना चाहते हैं तो केसर का पेड़ा जरूर ट्राई करें। इस रेसिपी की खासियत ये है कि ये किसी खास मौके पर बनाकर खाई जाती है साथ ही आपके रिश्तों में मिठास घोल देगी।
केसर पेड़ा बनाने के लिए सामग्री
–खोया – 2 कप
–दूध – 1 टेबलस्पून
–इलायची पाउडर – 1/4 टी स्पून
–चीनी – 1/2 कप
–केसर – 1/4 टी स्पून
केसर पेड़ा बनाने का तरीका
सबसे पहले एक बाउल में खोया लेकर उसका अच्छी तरह चूरा कर लें।
अब एक दूसरे बर्तन में केसर के धागे और 1 टेबलस्पून दूध डालकर घोल लें।
कड़ाही को मध्यम आंच पर गर्म करके उसमें खोया डालकर लगभग 10 मिनट तक चलाते हुए पकाएं।
जब मावा अच्छी तरह भुन जाए तो गैस बंद करके उसे थाली में फैला दें।
मावा जब हल्का गर्म रह जाए तो उसमें इलायची पाउडर, केसर वाला दूध और स्वादानुसार चीनी डालकर अच्छी तरह सभी चीजों को एक साथ मिलाकर ढककर आधा घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
मावा को तय समय के बाद फ्रिज से निकालकर आटे जैसा गूंथ लें।
अब मिश्रण को बराबर भागों में बांटकर उसे पेड़े का आकार दें।
इसके बाद हर पेड़े पर एक-दो केसर के धागे रखकर हल्के हाथ से दबा दें।
इसी तरह सारे पेड़े तैयार करके एक बार फिर ढककर फ्रिज में 4-5 घंटे के लिए रख दें ताकि पेड़े अच्छी तरह से जम जाएं।