- विज्ञापन -
Home Sports IND vs NZ: सूर्याकुमार के पास एक ही मैच में कोहली के अलावा...

IND vs NZ: सूर्याकुमार के पास एक ही मैच में कोहली के अलावा इन दो खिलाड़ी को पीछे छोड़ने का है मौका

- विज्ञापन -

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है और इस सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था तो वहीं दूसरे मैच पर भारतीय टीम कब्जा जमाने में कामयाब रही। ये मैच जितना जरूरी दोनों टीमों के लिए है उतना ही जरूरी भारतीय टीम के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इस एक ही मैच में तीन बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है।

विराट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं सूर्या

दरअसल विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में 311 रन बनाए हैं जबकि सूर्या ने कीवी टीम के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में 10वें नंबर पर काबिज हैं। सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और इनमें 260 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर सूर्या कुमार तीसरे मैच में 52 रन बना लेते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली को पीछे छोड़ेंगे।

सूर्या को बस करना होगा ये काम

अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में सूर्यकुमार यादव ने 94 छक्के पूरे कर लिये हैं यानि वो अब 100 के आंकड़े से 6 छक्के दूर है। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो उनसे आगे रोहित, विराट और लोकेश राहुल हैं। भारत के लिए अभी तक टी20 में 100 छक्के सिर्फ रोहित और विराट ने पूरे किए हैं तो वहीं लोकेश राहुल इस आंकड़े से 1 सिक्स दूर है लेकिन वो इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज बल्लेबाज पोलार्ड भी 99 छक्कों के साथ सूर्या से आगे हैं और अगर सूर्या 100 छक्कों का रिकॉर्ड बनाते हैं तो वो उन्हें भी इस मामले में पीछे छोड़ने में कामयाब होंगे।

एबी डी विलियर्स को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे सूर्या

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव को भारत का मिस्टर 360 कहा जाता है और उनकी कई बार एबी डी विलियर्स से भी तुलना की जाती है। इस मैच में अगर सूर्या 22 रन बना लेते हैं तो वो डी विलियर्स को पीछे छोड़ देंगे। जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल एबी डी विलियर्स ने अपने टी20 करियर में 1672 रन बनाए हैं जबकि सूर्यकुमार यादव के 1651 रन हो गए हैं। अब अगर सूर्या कुमार 22 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वे मिस्टर 360 को पीछे छोड़ देंगे।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version