spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs AUS 2nd Test: टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा के पास कपिल देव को पछाड़ने का मौका,जानें क्या करना होगा

 

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 18 फरवरी से दिल्ली में खेला जाने वाला है। मैच के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है और वो दिल्ली पहुंच चुकी हैं। टीम इंडिया के लिए ये दूसरा मुकाबला जीतना बेहत जरूरी है तो इस मैच में टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। तो चलिए बताते हैं कि इस मुकाबले में जडेजा ये रिकॉर्ड कैसे बना पाते हैं।

कपिल देव को पछाड़ देंगे जडेजा

दरअसल भारतीय टीम के खतरनाक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जब से वापसी की है तब से वो खतरनाक फॉर्म में हैं और कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। ऐसे में जब वे दिल्ली टेस्ट में खेलेंगे तो उनकी निगाहें एक और बड़े रिकॉर्ड पर टिकी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि जडेजा के टेस्ट में 249 विकेट हो गए हैं अब अगर वे एक और विकेट ले लेते हैं तो उनके 250 विकेट पूरे हो जाएंगे और वो ऐसा करने वाले 8वें भारतीय बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें SURYAKUMAR VS KAPIL DEV: टेस्ट में फ्लॉप सूर्या ने की कपिल देव की बराबरी, आपको निराश कर सकता है ये रिकॉर्ड

अगर रवींद्र जडेजा अगर ऐसा कर लेते हैं तो वो कपिल देव को भी पीछे छोड़ देंगे। दरअसल भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 65 टेस्ट में 250 विकेट की उपलब्धि हासिल की थी जबकि जडेजा ने अभी 61 टेस्ट ही खेले हैं और दिल्ली में 62वां टेस्ट खेलेंगे। इस लिस्ट में टॉप पर रविचंद्रन अश्विन है जिन्होंने ये 45 मैचों में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली है।

यह भी पढ़ें IND VS AUS TEST: शतक जड़ने के साथ ही रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, इस मामले में बन गए पहले खिलाड़ी

दिल्ली टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, आर। अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव।

यह भी पढ़ें :- खेल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts