spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

India A vs England Lions: रजत पाटीदार का शानदार शतक, फिर भी पिछड़ी टीम

India A vs England Lions: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले भारत की ए टीम इंग्लैंड में खेल रही है। जहां रजत पाटीदार के नाबाद शतक के बावजूद इंग्लैंड लायंस ने पहले अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन भारत ए पर शिकंजा कस लिया। पाटीदार ने 132 गेंद में 18 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 140 रन बनाये लेकिन भारत ए टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर आठ विकेट पर 215 रन ही बना सकी। इससे पहले इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी आठ विकेट पर 553 रन पर घोषित की थी। भारत ए अभी भी 338 रन से पीछे है। पाटीदार के साथ क्रीज पर नवदीप सैनी हैं।

टॉप ऑर्डर हुआ फेल
इंडिया ए की शुरुआत बेहद खराब रही। साई सुदर्शन पहली ही गेंद पर आउट हो गए। कप्तान अभिमन्यु ईश्वर ने सिर्फ 4 रन बनाए। सरफराज खान के बल्ले से भी 4 रन ही निकले। प्रदोश पॉल का तो खाता भी नहीं खुला। भारत ए ने चार विकेट 24 रन पर और सात विकेट 95 रन पर ही गंवा दिये थे। पाटीदार एक छोर संभाले रहे जिन्हें तुषार देशपांडे का साथ मिला। देशपांडे ने 23 रन बनाये। पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच में भी शतक ठोका था।

विरोधियों के दो बल्लेबाजों ने लगाया शतक
तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने इंग्लैंड के लिये चार विकेट लिये जबकि मैथ्यू पॉट और कैलम पार्किंसन को दो दो विकेट मिले। इंग्लैंड ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 382 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान जोश बोहानन ने 182 गेंद में 125 रन बनाये जबकि डैन मूसले ने 68 रन की पारी खेली। भारत के लिये स्पिनर मानव सुतार ने चार विकेट लिये। मैच के पहले दिन कीटन जेनिंग्स ने 154 रनों की पारी खेली थी।

25 जनवरी से भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में और तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे. रांची टेस्ट 23 से 27 फरवरी और धर्मशाला टेस्ट 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts