spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

इंग्लैंड के खिलाफ शमी का खेलना मुश्किल, इलाज के लिए जा सकते हैं विदेश

IND Vs ENG TEST SERIES: इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सभी 5 टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. टखने की चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी को टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. आखिरी तीन टेस्ट के लिए शमी की टीम में वापसी को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी.

लेकिन शमी की चोट ज्यादा गंभी होने के चलते जल्द वापसी मुमकिन दिखाई नहीं दे रही है. इतना ही नहीं शमी को बेहतर इलाज के लिए लंदन भेजने का फैसला भी लिया जा सकता है.

शमी का वर्डकप में रहा था शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में 7 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 24 विकेट हासिल किए थे. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद से ही शमी की टखने की चोट उभर आई और वो टीम से बाहर हो गए. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी को एक्सपर्ट्स की सलाह लेने के लिए लंदन भेजने की तैयारी हो रही है. क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शमी नेशनल क्रिकेट एकेडमी के स्पोर्ट्स साइंस हेड नितीन पटेल के साथ लंदन रवाना होने वाले हैं.

इलाज के लिए विदेश जाएंगे शमी
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि गुरुवार को शमी ने एनसीए में पटेल के सामने गेंदबाजी की प्रैक्टिस की. इसके बाद ही यह सामने आया कि शमी को अभी इलाज की जरूरत है. अब शमी को लंदन भेजने की तैयारी हो रही है. अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी मुहैया नहीं करवाई गई है. लेकिन जल्द ही बीसीसीआई की ओर से शमी का फिटनेस अपडेट मुहैया करवाया जा सकता है.

बीसीसीआई ने सूर्या को विदेश भेजा था
इससे पहले बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को इलाज के लिए जर्मनी भेजा था. जर्मनी में सूर्यकुमार यादव की सफल ग्रोइन सर्जरी हुई है. 17 जनवरी को सूर्यकुमार यादव की सर्जरी हुई. आईपीएल में सूर्यकुमार यादव की वापसी की उम्मीद है. हालांकि सूर्यकुमार यादव शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत को भी बीसीसीआई इलाज के लिए लंदन भेजने पर फैसला ले सकती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts