spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IPL में राजस्थान रॉयल्स ने जीता लगातार दूसरा मैच, रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 12 रनों से हराया, रियान पराग ने बनाए 84 रन

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है। रोमाचंक मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 12 रनों से हराया है। मैच जीतने के लिए दिल्ली को 186 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में दिल्ली 173 ही रन बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से डेविड वार्नर के गजब की बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेदों में 49 रनों की पारी खेली और फिफ्टी से चूक गए।

वार्नर ने कुल 5 चौके और तीन छक्के जड़े। मिचेल मार्श 12 बॉल में 23 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत आज भी कुछ खास नहीं कर पाए। 26 गेंदों में सिर्फ 28 रन बनाए। स्टब्स ने शानदार बल्लेबाजी की, वो 23 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की तरफ से रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी की। जयपुर में उनका बल्ला गरजा पराग ने 45 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली। पराग ने 7 चौके और 6 छक्के मारे।

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वो 7 गेंदों में सिर्फ 5 ही रन बना सके, तो वहीं जोस बटलर ने 11 रन बनाने के लिए 16 गेंदों का सहारा लिया। कप्तान संजू सेमसन ने भी कुछ खास नहीं खेला वो 14 गेंद में 15 रन बनाकर चलते बने। स्पिनर आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की। वो 19 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। इस दौरान अश्विन ने शानदार तीन छक्के जड़े।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। पटेल ने चार ओवरों में सिर्फ 21 ही रन दिए और एक विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा खलील अहमद, मुकेश कुमार, नोर्किया और कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिले। नोर्किया और मुकेश कुमार आज काफी महंगे साबित हुए। दोनों ने चार ओवरों में 50 के करीब रन दिए। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts