spot_img
Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

भारत के इन शहरों में शुरू होगी एयर टैक्सी सेवा, इतना होगा किराया, मिनटों में दूरी होगी पूरी

भारत में लोगों को कहीं भी जाने के लिए ट्रैफिक और भीड़भाड़ का सामना करना पड़ता है। दिल्ली, बैंगलोर, मुबंई, चैन्नई, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों में भारी ट्रैफिक देखने को मिलती है। अब इन सब से जल्द ही निजात मिलने वाला है। क्योंकि भारत में अब जल्द ही एयर टैक्सी की सेवा शुरू होने वाली है।


मिनटों में दूरी होगी पूरी
अब इन एयर टैक्सी के सहारे आप मिनटों में वहां पहुंच जाएंगे जहां आप जाना चाहते हैं। उड़ने वाली कारें यानी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की सेवा से लोगों का काफी समय बचेगा। इस सर्विस के जरिए एक ही शहर में 2 से 3 घंटे वाली दूरी को सिर्फ 7 मिनटों में तय किया जा सकेगा।
इन शहरों में शुरू होगी सेवा
दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में ये सेवा बहुत जल्द शुरू होगी। इसके लिए इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज अमेरिका की इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग विमान आर्चर एविएशन के साथ बातचीत की है। दोनों कंपनियां देश में ये टैक्सी सेवा 2026 में शुरू करने की योजना बना रही हैं।


इतनी होगी रफ्तार
ये एयर टैक्सियां करीब 1,000 से 2,000 फीट की ऊंचाई पर 180 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। हवाई टैक्सी के लिए मल्टीकॉप्टर, वेक्टर्ड थ्रस्ट और लिफ्ट प्लस क्रूज जैसे हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसमें एक बार में 3 से 4 यात्री सफर कर सकेंगे। मल्टीकॉप्टर बिल्कुल हेलीकॉप्टर की तरह दिखते हैं। उनके पंख नहीं होते और वो कम दूरी तक उड़ते हैं। वेक्टर्ड थ्रस्ट और लिफ्ट क्रूज में रोटार और पंखों को जोड़ा जाता है।
इतना होगा किराया
बताया जा रहा है कि इन एयर टैक्सियों का किराया शुरू में ज्यादा होगा। इनका किराया भारतीय रुपयों में 30 हजार रुपये तक हो सकता है, लेकिन बाद में प्रयोग सफल होने पर और भारतीय बाजार को देखते हुए इसके कम होने की भी उम्मीदें हैं। अभी इस सेवा के लिए 200 आर्चर इलेक्ट्रिक मिडनाइट विमानों का ऑर्डर दिया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts