spot_img
Tuesday, September 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Apple: iPhone 14 की पहली सेल आज, मिल रहा शानदार कैशबैक ऑफर

Apple iphone 14 sale: ऐप्पल ने हाल ही में आईफोन 14 सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया है। एपल ने भारत में अपने नए iphone14 सीरीज की पहली सेल की घोषणा कर दी है। iphone14  सीरीज को आज यानी 16 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। iphone के साथ Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE को भी आज से ही खरीदा जा सकेगा। आईफोन 14 सीरीज और नई एपल वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप्पल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। फिलहाल इन डिवाइस को प्री-बुक किया जा सकता है। 

सेल के ऑफर्स 

नए iphone की पहली सेल के साथ कई सारे ऑफर्स भी दे रहा है। 

ग्राहकों को HDFC बैंक के क्रेडिट पर 6,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक
16,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर
नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा
 iPhone 14 की खरीद पर HDFC बैंक के क्रेडिट पर 5,000 रुपये का कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
iPhone 14 Pro पर 4,000 रुपये
iPhone 14 Pro Max की खरीद पर भी 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा
 Apple Watch Series 8 की खरीद पर 3000 रुपये का कैशबैक
Apple Watch SE पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा

iphone 14 स्पेसिफिकेशन

iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले
डिस्प्ले के साथ 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है
A15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है जो 5 कोर GPU के साथ आता है। 
12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप
12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
 E-SIM और Satellite connectivity का सपोर्ट भी है

iphone 14 pro और iPhone 14 pro Max स्पेसिफिकेशन

iPhone 14 pro Max में 6.7 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले और iphone 14 pro के साथ 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले 
डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 निट्स है।
iphone 14 pro सीरीज के साथ A16 चिपसेट और 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है
दोनों फोन में दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है
12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है
फोन में ई-सिम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट है

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts