spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Asus Zenfone 11 Ultra: 16GB रैम और एमोलेड डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा आसुस का नया स्मार्टफोन, लुक होगा बेहद स्टाइलिश

Asus Zenfone 11 Ultra: स्मार्टफोन मेकर कंपनी आसुस (Asus) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन (Asus Smartphone) बाजार में पेश करने की तैयारी में है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 16GB के रैम और एमोलेड डिस्प्ले (AMOLED Display) के साथ उतारेगी. जी हां दरअसल कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Asus Zenfone 11 Ultra को बाजार में उतारने वाली है. इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. वहीं इसमें कंपनी कई एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान करा सकती है.

Asus Zenfone 11 Ultra

आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को ताइपे में 11 मार्च 2024 को उतारा जा सकता है. हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन के भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को एआई फीचर्स के साथ उतारा जाएगा. ये स्मार्टफोन Google Pixel 8 Pro AI फीचर्स, सैमसंग के गैलेक्सी AI और ColorOS न्यू ईयर एडिशन अपडेट में जारी AI फीचर्स के समान हो सकते हैं.

Asus Zenfone 11 Ultra Specs

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का फुल-एचडी AMOLED LTPO डिस्प्ले प्रदान कराएगी. ये डिस्प्ले 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही कंपनी इसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो आगामी स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP IMX890 का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसके साथ ही इसमें एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3X ज़ूम वाला 32MP टेलीफोटो कैमरा भी मौजूद रहेगा. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की संभावना है. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W के वायर्ड और 15W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts