Samsung Neo QLED 8K: बेंगलुरु में हुए इवेंट में सैमसंग ने अपनी नई स्मार्ट टीवी की रेंज Samsung Neo QLED 8K और Neo QLED 4K लॉन्च कर दी है। इस लॉन्चिंग में 50 इंच और 90 इंच के स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किए गए हैं। दोनों सीरीज में सैमसंग ने कई धांसू फीचर्स दिए हैं जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। हम आपको इन दोनों स्मार्ट टीवी के बारे में जानकारी देते हैं।
Samsung Neo QLED टीवी सीरीज की खासियत
इन दो सैमसंग स्मार्ट टीवी में क्वांटम मैट्रिक्स तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। ये टेक्नीक 3.3 करोड़ पिक्सल के साथ 100 करोड़ रंग में तस्वीरें दिखाती है। इन दोनों टीवी में लेटेस्ट 14 बिट प्रोसेसर भी है, जो एआई के साथ एकीकृत है।
यह भी पढ़ें :-50 बल्ब जितनी रोशनी देगी ये एक छोटी सी लाइट, चौंधिया जाएंगी आपकी आंखें
Samsung Neo QLED टीवी सीरीज के स्पेसिफिकेशन
ये दोनों स्मार्ट टीवी में ब्राइट हाईलाइट के साथ आईओटी का सपोर्ट मिलता है जिससे इन टीवी से स्मार्ट होम डिवाइस को भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा टीवी में वायरलेस डॉल्बी एटमॉस और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो मिलता है। टीवी में एलेक्सा भी दिया गया है। ये टीवी इनफिनिटी स्क्रीन और एनफिनिटी वन डिजाइन के साथ आते हैं जिससे यूजर्स एज-टू-एज 8K पिक्चर के साथ मूवी, शो या गेम में जाने की सुविधा ले सकता है। अगर आप Samsung के स्मार्ट टीवी खरीदते हैं तो 99,990 रुपये का एक HW-Q990 सैमसंग साउंडबार और नियो QLED 4K TV के साथ 44,990 रुपये तक का HW-Q800 सैमसंग साउंडबार फ्री में मिल सकता है।
यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें