- विज्ञापन -
Home Tech Cheapest Heater: मनाली की सर्दी में मिलेगी जून की गर्मी का मजा, इस...

Cheapest Heater: मनाली की सर्दी में मिलेगी जून की गर्मी का मजा, इस डिवाइस को खरीदने टूट पड़े ग्राहक

- विज्ञापन -

Cheapest Heater: मार्केट में सस्ते हीटर्स की भरमार है लेकिन इनके साथ एक बड़ी समस्या ये होती है कि एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इन में करंट लगने का खतरा रहता है। सर्दियों में हीटर की जरूरत वैसे भी ज्यादा रहती है। अब सर्दियों में ज्यादातर लोग ऐसे ही हीटर्स घर में लेकर आते हैं जिन्हे इधर से उधर ले जाना काफी आसान होता है। हालांकि इनमें से बेस्ट प्रोडक्ट कौन सा है ये समझ पाना थोड़ा मुश्किल है रहता है। अगर आप भी एक दमदार हीटर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन लेकर आए हैं जो मार्केट में काफी ट्रेंडिंग है और खास बात है कि इसे बेहद किफायती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

कौन-सा है ये हीटर और इसकी खासियत

दरअसल जिस हीटर के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसका नाम FLUZOV Wall-Outlet 400 Watts Electric Handy Room Heater है। ये एक दमदार प्रोडक्ट है जो देखने में भी स्टाइलिश है कि आपको एक नजर में ही पसंद आ जाएगा। इस हीटर का साइज इतना छोटा है कि ये घर की टेबल पर आसानी से फिट हो जाता है यहां तक कि आप इसे बेड साइड पर भी रख सकते हैं। इस हीटर को ग्राहक कई कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं साथ ही एक बेहतरीन हीटिंग तकनीक मिलती है।

कितनी है कीमत और खासियत

अगर बात करें इस हीटर की कीमत की तो इसे सिर्फ 798 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि इस हीटर को आप बेडरूम से लेकर रीडिंग रूम या फिर वर्क टेबल और तो और बाथरूम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसकी बॉडी पूरी तरह से शॉकप्रूफ होती है। इस हीटर की कैपेसिटी 400 वॉट की है इसलिए रूम को गर्म होने में भी कुछ ही समय लगता है। खास बात है कि ये हीटर सेरेमिक हीटिंग एलिमेंट्स के साथ आता है जिसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन भी दिया गया है। खास बात है कि आप इस हीटर में अपने हिसाब से तापमान को एडजस्ट कर सकते हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version