spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Coolpad का ये 5G कीपैड फोन बुजुर्गों के लिए है जबरदस्त, मिलते हैं कई फीचर्स, जानें क्या है खास

Coolpad Golden Century Y60: कूलपैड (Coolpad) ने हालही में अपना एक नया 5जी फोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को कंपनी ने खासतौर पर बुजुर्गों के लिए तैयार किया है. दरअसल कंपनी ने हालही में Coolpad Golden Century Y60 5G कीपैड फोन (Keypad Phone) को लॉन्च किया है. वहीं इसमें कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. हालांकि इसे अभी चीनी मार्केट में ही उतारा गया है.

Coolpad Golden Century Y60

आपको बता दें कि Coolpad Golden Century Y60 में 3.5 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही इसमें क्लासिक नाइन-की न्यूमेरिक कीपैड भी दिया गया है. इतना ही नहीं फोन का फ्रंट ब्लैक और रियर गोल्डन रंग का है. ये नया फोन ऑक्टा कोर UniSoC T157 प्रोसेसर से लैस है. यह फोन 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है, जिससे फास्ट इंटरनेट स्पीड का सपोर्ट मिलता है. वहीं फोन एंड्रॉयड पर बेस्ड CoolOS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

इसके अलावा Coolpad Golden Century Y60 में 3GB RAM के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज भी मुहैया कराई गई है. पॉवर के लिए फोन में 3100mAh की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई गई है जो करीब 5 से 7 दिनों तक आसानी से फोन को चार्ज रखती है.

इसके साथ ही इस नए फोन में एक एआई वॉयस असिस्टेंट, एक वन-टच एसओएस इमरजेंसी बटन, एक फ्लैशलाइट, एक लाउडस्पीकर और इनकमिंग कॉल के लिए वॉयस अनाउंसमेंट जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इस फोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से फोन में मौजूद बैटरी मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगी. वहीं इस नए कीपैड फोन में कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप भी दिया है.

साथ ही इस नए फोन की लंबाई 146एमएम, चौड़ाई 61.5एमएम, मोटाई 12.5एमएम और इसका वजन महज 176 ग्राम है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts