Flipkart Republic Day Sale: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर 14 जनवरी 2024 यानी कल से रिपब्लिक डे सेल शुरू होने वाली है. इस सेल में लोगों को स्मार्टफोन्स से लेकर स्मार्टवॉच तक लगभग सभी आईटम्स पर बेहतरीन डिस्कॉउंट दिया जाएगा. इसी कड़ी में आपको बता दें कि इस सेल में आपको नथिंग का स्मार्टफोन 10 हजार रुपए से भी सस्ती कीमत में उपलब्ध होने वाला है. दरअसल Nothing ने Nothing Phone (2) वेरिएंट्स के लिए विशेष रूप से एक बड़े डिस्काउंट की घोषणा की है. Nothing Phone (2) के 12GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर करीब 10 हजार रुपए का डिस्कॉउंट दिया जाएगा.
Flipkart Republic Day Sale
आपको बता दें कि डिस्कॉउंट के साथ ही यहां पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे. आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 2 हजार रुपए की एक्सट्रा छूट मिल जाएगी. इतना ही नहीं इस फोन पर करीब 3 हजार रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
Nothing Phone (2) खासियत
अब इस स्मार्टफोन की खासियतों के बारे में बात करें तो नथिंग फोन (2) एंड्रॉयड 13 पर आधारित नथिंग ओएस 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इसके अलावा इस फोन में 6.7 इंच की बड़ी फुल एचडी रिजॉल्यूशन देने वाली डिस्प्ले मिल जाती है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. वहीं यह फोन हिलने पर भी बेहतरीन फोटोज लेने में सक्षम है. साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया गया है. इसके अलावा इस फोन में 512GB तक की स्टोरेज भी मिल जाती है. पॉवर की बात करें तो नथिंग ने इस फोन में 4700mAh की दमदार बैटरी प्लेस की है जो 45W के फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसकी मदद से फोन मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है.