spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Latest Launch: Vivo S17e दमदार एंट्री! 12GB RAM और 64 मेगापिक्सल कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स

Latest Launch: वीवो ने हाल ही में Vivo S17e स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह वीवो एस17 सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है। इस बार, कंपनी ने सभी एस-सीरीज़ स्मार्टफोन को एक साथ नहीं लॉन्च किया, बल्कि यह अकेले ही स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हम यहां वीवो एस17ई की विशेषताओं, तकनीकी विवरण और कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

कीमत

अगर हम कीमत की बात करें, तो Vivo S17e के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2099 युआन (लगभग 24,805 रुपये) है, जबकि 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2299 युआन (लगभग 27,169 रुपये) है और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 युआन (लगभग 29,532 रुपये) है। यह चीन में 20 मई से मिलेगा। यह स्मार्टफोन Quick Sand Gold, Sunny Blue और Midnight Black कलर विकल्प में आएगा।

 

यह भी पढ़ें :-iQoo की Neo 7T 5G ने मचाई सनसनी, 5,000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है

 

स्पेसिफिकेशंस

यहां स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो, Vivo S17e में एक 6.78 इंच की FHD+ 120Hz 60° 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 SoC से चलता है। इसमें 4600mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित OriginOS 3 पर काम करता है। फोन में 12GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज दी गई है।

Vivo S17e का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल के साथ ओआईएस सपोर्ट के साथ रियर में दिया गया है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में, इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवो एस17e में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डबल सिम सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट हैं। कनेक्टिविटी के लिए, वीवो एस17e में 5जी एसए/एनएसए, डबल 4जी वोलटे, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी उपलब्ध हैं।

 

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts