Lenovo Tab M11: लेनोवो (Lenovo) ने अमेरिका में चल रहे सीईएस 2024 (CES 2024) ईवेंट में अपना एक नया टैबलेट (Tablet) लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस टैबलेट में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी देखन को मिल जाएंगे. वहीं इसमें आपको 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इस टैबलेट में दमदार बैटरी भी दी गई है. दरअसल कंपनी ने अपना नया टैबलेट Lenovo Tab M11 को इस इवेंट में लॉन्च कर दिया है.
Lenovo Tab M11 Specifications
आपको बता दें कि इस टैबलेट में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. इतना ही नहीं इस नए टैबलेट में हीलियो जी8 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. वहीं इस टैबलेट का वजन महज 465 ग्राम है.
कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट में 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले उपलब्ध कराया है जो 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं इसमें कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी प्रदान कराया है. सेल्फी के लिए टैबलेट में 8MP का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया गया है.
Lenovo Announces a Stylus-Equipped Tablet at CES 2024:
The Tab M11 comes with some new tricks up its sleeve, and although it might look a bit familiar, it's certainly a welcome upgrade especially compared to previous M-series tab models.https://t.co/MPQEjUWdqL pic.twitter.com/HAQgiSzwbr— Tomi (@GadgetsBoy) January 8, 2024
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Octa-core Helio G88 SoC चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलेगा. वहीं लेनोवो ने इस नए टैब में 7,040mAh की बड़ी और दमदार बैटरी प्रदान कराई है जो 15W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम है.
कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में ब्लूटूथ वी5.1, डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसके अलावा इस टैब को कंपनी ने लूना ग्रे और सीफोम ग्रीन जैसे रंगों में लॉन्च किया है.
इतनी है कीमत!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस टैब को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस टैबलेट के 4GB RAM+64GB स्टोरेज, 4GB RAM+128GB स्टोरेज और 8GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है. इस टैबलेट की कीमत 179 डॉलर यानी करीब 14900 रुपए कि शुरूआती कीमत में बेचा जाएगा. वहीं इसकी बिक्री अप्रैल 2024 से शुरू होने वाली है.