spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

LG Smart TV: टीवी बंद करते ही गायब हो जाएगी स्क्रीन, एलजी ने पेश की नए तकनीक वाली स्मार्ट टीवी, जानें क्या है खासियत

LG Smart TV: एलजी (LG) ने हालही में अपना एक नया ट्रांसपेरेंट स्मार्ट टीवी को पेश कर दिया है. इस नए टीवी में कंपनी ने कई सारे बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश लुक भी प्रदान कराया है. दरअसल कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (CES 2024) की शुरुआत हो चुकी है. इस इवेंट को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस इवेंट में दुनिया की लगभग हर कंपनी अपने नए डिवाइस को अनवील करती है. वहीं इस इवेंट का आयोजन अमेरिका के लॉस वेगस में किया जा रहा है.

LG Smart TV

आपको बता दें कि साउथ कोरिया की कंपनी एलजी ने इस इवेंट में दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट स्मार्ट टीवी उतारा दिया है. वहीं यह एक वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी है. इस टीवी में कंपनी ने काफी एडवांस्ड तकनीक वाले ऑर्गेनिक लाइट-इमिंटिंग डिओइड (OLED डिस्प्ले) का इस्तेमाल किया है. वहीं कंपनी ने इस टीवी का नाम ‘LG Signature OLED T’ रखा है.

इतना ही नहीं इस टीवी को आर-पार दिखने वाला टीवी माना जा रहा है. इतना ही नहीं अगर आप इस नए टीवी को बंद करते हैं तो इसका डिस्प्ले गायब हो जाएगा और ऑन करने पर डिस्प्ले वापस आ जाएगा.

बिना तार चलेगा टीवी

इसके अलावा यह एक वायरलेस टीवी है जिसका मतलब है कि इस टीवी में एक भी तार की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही एलजी ने अपने इस नए स्मार्ट टीवी में ऑडियो-विजुअल ट्रांसमिशन तकनीक का भी प्रयोग किया है. वहीं इसमें एक सेल्फ-लिट पिक्सल दी हुई है जिसकी मदद से आपको बेहद हाई क्वालिटी पिक्चर देखने को मिल जाएंगे.

पॉवरफुल प्रोसेसर

एलजी ने अपने इस टीवी में एल्फा 11 एआई प्रोसेसर का यूज किया हुआ है. इसके अलावा कंपनी ने अपना ही बना हुआ सोफ्टवेयर वेबओएस का भी इस टीवी में यूज किया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस टीवी के लॉन्च और कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे इस साल के अंत तक मार्केट में उतार सकती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts