spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

OnePlus Nord CE 4: बेहतरीन कैमरा सेटअप और पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा वनप्लस का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

OnePlus Nord CE 4: स्मार्टफोन बनाने वाली प्रचलित कंपनी वनप्लस (OnePlus) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ बाजार में उतार सकती है. जी हां दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 को बाजार में उतार सकती है. वहीं इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मिलने की संभावना है.

OnePlus Nord CE 4 Specs

आपको बता दें कि ये नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 का अपग्रेड वर्ज़न होगा. जानकारी के अनुसार वनप्लस अपनी इस नई नॉर्ड सीरीज के नए फोन को 1 अप्रैल, 2024 को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने OnePlus Nord CE 4 का एक माइक्रो-साइट अमेज़न पर भी लाइव किया है.

ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही इसमें दो बड़े-बड़े आकार वाले सर्कल शेप में कैमरा सेंसर्स देखने को मिलेंगे. माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को ग्रीन और ब्लैक जैसे दो रंगों में बाजार में उतार सकती है.

इसके अलावा इस फोन में 4nm वाले प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 3 का इस्तेमाल किया जाएगा जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 720 GPU के साथ आएगा. कंपनी इस फोन में सेंटर्ड पंच-होल नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एक AMOLED डिस्प्ले दे सकती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक अल्ट्रावाइड कैमरा भी देखने को मिल जाएगा.

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा. पॉवर के लिए इस आगामी फोन में 5000एमएएच की दमदार बैटरी मुहैया कराई जा सकती है जो फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस फोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts