OnePlus Nord N30 SE: चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने हालही में अपना एक बजट फ्रंडली स्मार्टफोन (Budget Smartphones) मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में बेहतरीन फीचर्स के साथ ही 5000 एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई गई है. जी हां दरअसल कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord N30 SE को यूएई (UAE) की बाजार में लॉन्च कर दिया है.
OnePlus Nord N30 SE Specs
आपको बता दें कि OnePlus Nord N30 SE में कंपनी ने 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी देता है. इसके अलावा ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट प्रोसेसर पर चलता है.
वहीं इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. हालांकि इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड भी मौजूद है जिसके इस्तेमाल से फोन के स्टोरेज को और बढ़ाया जा सकता है. वहीं ये 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 OxygenOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
OnePlus announced OnePlus Nord N30 SE in UAE!
• 6.72-inch FHD+ LCD display
• MediaTek Dimensity 6020 5G
• 4GB/128GB
• 50MP + 2MP depth + 8MP front camera
• 5,000mAh battery
• 33W wired charging
• Android 13 / OxygenOS 13.1
• Black Satin and Cyan Sparkle colours
• AED… pic.twitter.com/kX3L7oRZA7— OnePlus Club (@OnePlusClub) January 29, 2024
शानदार है कैमरा
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Nord N30 SE में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा भी दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
इसके अलावा फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया हुआ है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं. साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं जो बेहतरीन साउंड प्रदान करते हैं. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मौजूद है जो 33W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
कितनी है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 13500 रुपए रखी है. हालांकि इसे अभी यूएई में उतारा गया है. वहीं इसके भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी गई है. वहीं ये एक जबरदस्त बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत अभी तक सबसे कम आंकी गई है.