spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

OPPO Find X8: लॉन्च से पहले लीक हुए इस स्मार्टफोन के फीचर्स, जानें क्या मिलेगा खास

OPPO Find X8: चीन की प्रचलित स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने हालही में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) OPPO Find X7 सीरीज को लॉन्च किया था. अब रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि ओप्पो जल्द ही अपने इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन OPPO Find X8 सीरीज को बाजार में उतार सकती है. इस सीरीज में OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Ultra फोन शामिल होंगे. वहीं लॉन्च से पहले ही इस फोन के फीचर्स लीक हो गए हैं.

OPPO Find X8

आपको बता दें कि इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल को MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है. वहीं इसमें सिक्योरिटी के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा. वहीं OPPO Find X8 अल्ट्रा की बात करें तो यह भी बाजार में आने वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 एसओसी वाला होने की उम्मीद है. वहीं माना जा रहा है कि फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मुहैया कराया जाएगा.

इसके अलावा माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन में 6.82-इंच की कर्व्ड एमोलेड QHD+ LTPO डिस्प्ले प्रदान करा सकती है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी देने में सक्षम होगी. साथ ही ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. वहीं ग्राफिक्सल के लिए इस फोन में एड्रेनो 750 GPU दिया जाएगा.

शानदार होगा कैमरा

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि आगामी ओप्पो के फोल्डेबल स्मार्टफोन में 50MP का Sony LYT 900 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें एक 50MP का Sony LYT 600 अल्ट्रावाइड लेंस और एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का एक और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 6x ऑप्टिकल जूम के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.

साथ ही सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा. पॉवर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है जो करीब 100W के SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts