Realme Narzo 70 Pro 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme India) जल्द ही अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन (Realme 5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई धांसू फीचर्स के साथ ही एक बेहतरीन कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. जी हां दरअसल जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Pro 5G को बाजार में लॉन्च करने वाली है.
Realme Narzo 70 Pro 5G Features
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को Realme 12 Pro+ 5G का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है. इसके अलावा माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च करेगी. इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) समर्थित ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च होगा.
Get a glimpse of the new dynamic OS on the #NARZO70Pro5G.
Join us today at 11am to hear more about these upgrades.
Join here: https://t.co/QMQ36oqJ2Z pic.twitter.com/UGq989m2Sh
— realme narzo India (@realmenarzoIN) February 27, 2024
वहीं इसमें 1/1.56-इंच 50-MP Sony IMX890 का प्राइमरी रियर कैमरा मिल जाएगा. इसके अलावा इसमें एक 64-MP का ओमनीविजन OV64B टेलीफोटो शूटर और 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी मौजूद रहेगा. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. इसके अलावा इसे कंपनी मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है. पॉवर के लिए फोन में 5000एमएएच की दमदार बैटरी मिलने की संभावना है जो फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें एक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा.
क्या होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल रियलमी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 25 से 30 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो देश के युवाओं को खासतौर पर पसंद आ सकता है.