spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Realme Q5 Carnival Edition: 12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ आया रियलमी का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

Realme Q5 Carnival Edition: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन (5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 12जीबी का रैम और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी प्रदान कराया है. जी हां दरअसल कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme Q5 Carnival Edition को बाजार में उतारा है. इस फोन का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Realme Q5 Carnival Edition Features

आपको बता दें कि Realme Q5 Carnival Edition में 6.6 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज भी प्रदान कराई गई है.

वहीं ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर से लैस है. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड रियलमी यूआई 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा उपलब्ध कराया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मुहैया कराया गया है.

इसके अलावा Realme Q5 कार्निवल एडिशन के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिमी हेडफोन जैक जैसी सुविधाएं दी गई हैं. पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 60W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

कितनी है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme Q5 Carnival Edition के 12GBRAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 यानी लगभग 28,400 रुपए रखी गई है. वहीं इसे कंपनी ने चीन में Realme Q5 के समान ग्लेशियर चॉपिंग वेव्स, फैंटम और रेसिंग डस्क जैसे रंगों में उतारा है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts