spot_img
Monday, September 2, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Redmi Buds 5: 12 फरवरी को दस्तक देगा रेडमी का नया ईयरबड्स, एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन फीचर से होगा लैस, जानें कितनी होगी कीमत

Redmi Buds 5: शाओमी (Xiaomi) का सब-ब्रांड रेडमी (Redmi) जल्द ही अपना एक नया वायरलेस ईयरबड्स मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार रेडमी 12 फरवरी 2024 को अपना एक नया ईयरबड्स Redmi Buds 5 को बाजार में उतार सकती है. वहीं इस ईयरबड्स में आपको एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस वायरलेस ईयरबड्स (Wireless Earbuds) को 5 हजार से भी कम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

Redmi Buds 5 Features

आपको बता दें कि Redmi Buds 5 में 12.4 एमएम के Titanium Drivers देखने को मिलेंगे. ये आपको जबरदस्त साउंड प्रदान करने में सक्षम होंगे. वहीं इस इयरबड्स में हाइब्रिड ANC (एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन) फीचर भी देखने को मिल जाएगा. इस फीचर की मदद से आप बैकग्राउंड साउंड को बिना सुने म्यूजिक एंजॉय कर सकते हैं.

इसके अलावा इसमें आपको मल्टीपल मोड्स भी देखने को मिल जाएंगे. ये मोड्स आप अपने मूड्स और कंटेंट के हिसाब से सेट कर सकते हैं. वहीं इस ईयरबड्स में आपको दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. माना जा रहा है कि ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज में करीब 35 घंटों का बैकअप देने में सक्षम होंगे. वहीं केस के साथ ये सिंगल चार्ज पर करीब 50 घंटों का प्लैबैक टाइम प्रदान करने में सक्षम होंगे.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ईयरबड्स को कंपनी ने साल 2023 में ही चीनी मार्केट में लॉन्च किया है. वहीं अब 12 फरवरी को इसे कंपनी भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. ऐसे में फिलहाल इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है.

लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस आगामी वायरलेस ईयरबड्स को करीब 4 हजार रुपए तक कि कीमत में बाजार में पेश कर सकते हैं. वहीं लॉन्च के बाद आप इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकेंगे.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts