spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Redmi Note 13 Pro 5G Vs Realme 12 Pro 5G: क्या है इन दो स्मार्टफोन्स में अंतर, जानें फुल कंपैरिजन

Redmi Note 13 Pro 5G Vs Realme 12 Pro 5G: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन रियलमी 12 प्रो सीरीज (Realme 12 Pro Series) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये नया स्मार्टफोन हालही में लॉन्च हुए रेडमी नोट 13 प्रो (Redmi Note 13 Pro) को सीधी टक्कर देने में सक्षम है. इसीलिए आज हम आपको इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बीच के अंतर के बारे में बताने जा रहे हैं.

Redmi Note 13 Pro 5G Vs Realme 12 Pro 5G Design

आपको बता दें कि Realme 12 Pro 5G में कंपनी ने एक लक्जरी वॉच डिजाइन प्रदान कराया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ट्रिपल सेंसर और एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. साथ ही इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर वेंट, प्राइमरी माइक्रोफोन और सिम ट्रे नीचे की तरफ दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन IP65 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी जिसका मतलब है कि ये पानी और धूल से भी नहीं खराब होता है.

वहीं रेडमी नोट 13 प्रो ग्लास रियर पैनल के साथ आता है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है. वहीं ये स्मार्टफोन भी IP54 रेटिंग के साथ आता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कोरल पर्पल, आर्कटिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक जैसे रंगों में बाजार में उतारा है.

डिस्प्ले

अब इनके डिस्प्ले के बारे में बताएं तो Realme 12 Pro 5G में 6.7-इंच की घुमावदार OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

Redmi Note 13 Pro 5G Vs Realme 12 Pro 5G
Image Credit- Realme

वहीं Redmi Note 13 Pro 5G में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले भी 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये फोन डॉल्बी विजन का समर्थन और वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन से लैस है.

कैमरा

अब इनके कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme 12 Pro 5G में OIS के साथ 50MP Sony IMX882 के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 32MP Sony IMX709 का टेलीफोटो 1/2.74-इंच सेंसर और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

Redmi Note 13 Pro 5G Vs Realme 12 Pro 5G
Image Credit- Xiaomi

दूसरी तरफ Redmi Note 13 Pro 5G में 200MP के Samsung ISOCELL HP3 1/1.4-इंच सेंसर OIS+EIS इमेज स्टेबिलाइजेशन प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस भी उपलब्ध कराया गया है. हालांकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें भी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर

आपको बता दें कि Realme 12 Pro 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. वहीं इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज भी मिल जाती है. इसके अलावा फोन में 8GB की वर्चुअल रैम भी मिल जाती है. ये स्मार्टफोन एंडरॉयड 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

वहीं दूसरी तरफ रेडमी नोट 13 प्रो 5जी क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC प्रोसेसर से लैस है. ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो A710 GPU दिया गया है. इतना ही नहीं फोन में 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज भी मौजूद है.

बैटरी

पॉवर के लिए Realme 12 Pro 5G में 5,000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई गई है. ये बैटरी 67 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. वहीं Redmi Note 13 Pro में 5,100mAh की तगड़ी बैटरी मौजूद है जो फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिससे फोन मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts