- विज्ञापन -
Home Tech Samsung Galaxy A35: 6GB रैम और ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा...

Samsung Galaxy A35: 6GB रैम और ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा सैमसंग का नया स्मार्टफोन, जानें खासियत

128
Samsung Galaxy A35
Image Credit- Samsung

Samsung Galaxy A35: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको 6GB रैम भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल सैमसंग जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A35 को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में सैमसंग ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ उतार सकती है. वहीं इसमें शानदार कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा.

Samsung Galaxy A35

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि Samsung Galaxy A35 को बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जुलाई 2024 तक बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी दिया जाएगा. इससे पता चलता है कि फोन में Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिल सकता है.

इसके अलावा Samsung Galaxy A35 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगा. वहीं ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है. फोन में दाईं ओर आइलैंड बम्प बताया गया है, जिसमें पावर और वॉल्यूम बटन आ सकते हैं. फोन में राउंड कॉर्नर और एक प्लास्टिक फ्रेम होने की उम्मीद है.

इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy A35 में एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल ट्रिपल-कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा प्रदान कराया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने फिलहाल अपने इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को कंपनी 30 हजार रुपए तक कि रेंज में मार्केट में उतार सकती है.

- विज्ञापन -