Samsung Galaxy F34: सैमसंग (Samsung) ने कुछ समय पहले अपना एक तगड़ा स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया था जिसका नाम है Samsung Galaxy F34. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6000 एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है जो फोन को लंबे समय तक चार्ज रखने में सक्षम है. ऐसे में इस स्मार्टफोन पर अब कई डिस्कॉउंट दिए जा रहे है जिससे आप इस फोन को सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy F34 Discount
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों में 3 हजार रुपए कि कटौती कर दी है. ऐसे में अब आप इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी इसे खरीद सकते हैं.
दरअसल Samsung Galaxy F34 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है जो अब 3 हजार रुपए घटकर 15,999 रुपए हो गई है. वहीं इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए से घटकर 17,999 रुपए हो गई है. इसके साथ ही इस फोन को आप इलेक्ट्रिक ब्लैक, मिस्टिक ग्रीन और ऑर्किड वॉयलेट जैसे रंगों में खरीद सकते हैं.
क्या हैं खूबियां
अब आपको सैमसंग के इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बताएं तो कंपनी ने इस फोन में 6.46 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Exynos 1280 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. वहीं Samsung Galaxy F34 एंड्रॉइड 13 बेस्ड OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग ने इस फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा उपलब्ध कराया है. साथ ही सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पॉवर के लिए फोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 25W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.