Samsung Galaxy S24 Ultra: स्मार्टफोन निर्मता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Series को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इस सीरीज में कंपनी ने Samsung Galaxy S24 Ultra को भी उतारा है जिसे कंपनी का एक प्रीमियम स्मार्टफोन माना जा रहा है. वहीं अब इस स्मार्टफोन की सेल भी शुरू हो गई है. सेल के साथ ही इस स्मार्टफोन को खरीदने पर लोगों को शानदार डिस्कॉउंट भी दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy S24 Ultra Discount
आपको बता दें कि Samsung Galaxy S24 Ultra 5G के 12GB RAM+512जीबी स्टोरेज वैरिएंट कि असल कीमत 1,44,999 रुपए है लेकिन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर इस फोन पर करीब 3 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे 1,39,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही फोन पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
जानकारी के अनुसार Samsung Axis Bank Signature Credit Card से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्कॉउंट भी मिल जाएगा. इसके साथ ही फोन पर 52,550 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. इतना ही नहीं स्मार्टफोन के साथ 1 साल की वारंटी और Accessories की 6 महीने की वारंटी भी ग्राहकों को दी जा रही है.
Samsung Galaxy S24 Ultra Specs
अब आपको इस स्मार्टफोन के खूबियों के बारे में बताएं तो S24 Ultra में 6.8 इंच Quad HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो Samsung Galaxy S24 Ultra में 200MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लैंस, एक 12MP का टेलिफोटो लैंस और 10MP का क्वाड कैमरा उपलब्ध कराया गया है.
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 12MP का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है. पॉवर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. साथ ही ये फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है.