spot_img
Tuesday, September 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Smartphone Using Tips: कहीं आप भी तो फोन को इस्तेमाल करते समय नहीं करते ये गलतियां? 

Smartphone Using Tips: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर किसी के लिए जरूरत और जरूरी दोनों हो  गया हैयहां तक की जब हम बोर होते हैं तो टाइमपास के लिए भी स्मार्टफोन ही काम आता हैदेखा जाए तो पहले के मुकाबले अब फोन का यूज ज्यादा हो गया है 

 लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि हम सभी फोन का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन कई बार जाने-अनजाने में छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं जिससे बाद में पछताना पड़ता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपके लिए स्मार्टफोन की कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो फोन की लाइफ बढ़ा सकती है और भारी नुकसान से बचा भी सकती है। 

 ओवर चार्ज ना करें 

 कुछ लोग फोन को रातभर चार्जिंग पर लगा देते हैं, जबकि ऐसा करने से आपका फोन खराब हो सकता है। इसके अलावा अगर आप अपना फोन 100% हो जाने तक चार्ज करते हैं तो ये भी एक गलती है। क्योंकि फोन को हद से ज्यादा चार्ज करना बैटरी को खराब करता है। आपकी इस गलती से फोन गर्म होने लगता है।  

 फास्ट चार्जर चार्जिंग 

 अगर आप अपने फोन को जल्दी चार्ज करने के चक्कर में किसी दूसरे फोन के चार्जर को यूज करते हैं तो समस्या बढ़ सकती है। क्योंकि फोन को ओरिजिनल चार्जर से चार्ज ना करने पर बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है और फोन में हैंग, हीटिंग की समस्या हो सकती है।  

 बिना टैम्पर ग्लास के फोन का इस्तेमाल 

ध्यान रखें कि फोन को टैम्पर ग्लास के बिना इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके फोन की स्क्रीन एक बार गिरने पर ही टूट सकती है। दरअसल टैम्पर ग्लास की मदद से फोन को सेफ रख रखा जा सकता है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts