spot_img
Tuesday, September 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tecno Pova 6 Pro: AMOLED डिस्प्ले के साथ धूम मचाने आ रहा नया स्मार्टफोन, फीचर्स उड़ा देंगे होश

Tecno Pova 6 Pro: टेक्नो (Tecno) स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. ऐसे में कंपनी के कई फोन्स मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार Tecno Pova 6 Pro को कंपनी 29 मार्च को अमेज़न मिनीटीवी पर प्लेग्राउंड सीज़न 3 के कॉलेबरेशन के साथ लॉन्च कर सकती है.

Tecno Pova 6 Pro Specifications

आपको बता दें कि इस आगामी स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगी. इसके अलावा ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 SoC चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा.

वहीं ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU दिया गया है. कंपनी इस फोन को 8GB और 12GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है. साथ ही ये फोन Android 14 पर बेस्ड HiOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर और एआई लेंस उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एक एलईडी फ्लैश भी प्रदान कराया जाएगा.

पॉवर के लिए फोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी मौजूद रहेगी. ये बैटरी 70W के अल्ट्रा फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. इसके अलावा फोन में 10W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी कई सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts