Vivo X Fold 3: विवो (Vivo) देश में एक चर्चित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन चुकी है जिसके फोन्स को देश के लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि अब विवो जल्द ही अपना एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द ही अपना नया फोन Vivo X Fold 3 को मार्च 2024 में लॉन्च कर सकती है. वहीं इस फोन में आपको 3के डिस्प्ले भी मिल जाएगी.
Vivo X Fold 3
आपको बता दें कि इस सीरीज में कंपनी Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro को बाजार मं उतार सकती है. वहीं ये आगामी स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होने वाला है. वहीं इसका प्रो मॉडल Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. इसके अलावा कंपनी अपने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ एक नया टैबलेट भी बाजार में उतार सकता है.
कंपनी इस फोन के साथ Vivo Pad 3 को भी मार्च में लॉन्च करने वाली है. वहीं इस आगामी स्मार्टफोन में यूजर्स को अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वायरलेस चार्जिंग और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी देखने को मिल जाएगा.
वहीं विवो के टैबलेट के बारे में बात करें तो Vivo Pad 3 Dimensity 9300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. इसके साथ ही इस टैबलेट में 3K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले भी प्रदान कराया जाएगा. वहीं इसमें 13 इंच की बड़ी डिस्प्ले भी देखने को मिलेगी. इस नए टैबलेट में 80W की फास्ट चार्जिंग भी मिल जाएगी.
हालांकि विवो ने अभी तक अपने इस दोनों डिवाइसों की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि विवो अपने फोन को करीब 75 हजार रुपए कि रेंज में तो वहीं टैबलेट को 25 हजार रुपए तक कि रेंज में भारतीय बाजार में उतार सकती है.