spot_img
Monday, September 2, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Vivo Y200e 5G: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आया विवो का नया 5G स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत

Vivo Y200e 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) Vivo Y200e 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000एमएएच की दमदार बैटरी के साथ ही 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी प्रदान कराया है. वहीं इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया हुआ है. इतना ही नहीं इसमें आपको पॉवरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिल जाएगा.

Vivo Y200e 5G Specifications

आपको बता दें कि वीवो का ये नया स्मार्टफोन Snapdragon 4nm प्रोसेसर Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आया है. वहीं इसमें 6.67 इंच सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है.

ये डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेन्सिटी और 1200 nits पीक ब्राइटनेस देती है. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है. ये बैटरी 44W के फ्लैश चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं वीवो के इस स्मार्टफोन को 6GB और 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज जैसे दो वैरिएंट्स में मार्केट में उतारा गया है.

शानदार है कैमरा

अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Y200e 5G में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का बोकेह लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए विवो ने इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.

इसके अलावा ये स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड FunTouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, GPS, USB-C पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

क्या है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विवो ने अपने इस स्मार्टफोन को Saffron Delight और Black Diamond जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है. वहीं इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है.

वहीं इसके 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट कि कीमत 20,999 रुपए तय की गई है. वहीं इस स्मार्टफोन को प्री-बुकिंग के लिए पेश कर दिया गया है. इसकी सेल 27 फरवरी 2024 को शुरू होने वाली है. इस फोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts