spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

YouTube: वीडियो शुरू होने से पहले अब यूट्यूब पर 1, 2 नहीं बल्कि देखने होंगे इतने ‘Ads’, यूजर्स में नाराजगी

वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए YouTube काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। यहां रोज लाखों वीडियो अपलोड होते हैं। शुरुआत में इसे फ्री रखा गया था. लेकिन, बाद में कंपनी ने इसमें ऐड देना शुरू कर दिया यानी YouTube पर वीडियो देखने पर आपको ऐड देखना पड़ेगा। उसके बाद YouTube आपको एड स्किप करने का ऑप्शन देता था। लेकिन अब वीडियो में ज्यादातर एड देखने को ही मिलते है। इन एड की वजह से यूजर्स काफी फ्रस्टेट भी हो जाते हैं। लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिससे यूजर्स में नाराजगी और भी बढ़ गई है। 

क्या है रिपोर्ट में 

दरअसल हाल ही में जो रिपोर्ट आई है उसके अनुसार YouTube  पर वीडियो शुरू होने से पहले यूजर्स को 5 अनस्किपेबल एड्स देखने को मिलेंगे। इसको लेकर कंपनी टेस्टिंग भी कर रही है। वैसे ये फीचर नॉन-प्रीमियम यूजर्स के लिए है जबकि प्रीमियम यूजर्स एड-फ्री एक्सपीरिएंस ले पाएंगे। यूट्यूब पर 5 एड्स को लेकर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किए हैं। 

यूजर्स का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि कंपनी ज्यादा यूजर्स को प्रीमियम मेंबरशिप लेने पर मजूबर करना चाहती है। इसके लिए आपको महीने के 129 रुपये तक खर्च करने होंते है। हालांकि, कई यूजर्स इसके लिए एड-ब्लॉकर एक्सटेंशन का यूज करते हैं। जिससे उन्हें यूट्यूब पर एड नहीं दिखता है।

वैसे आपको बता दें कि एक ऐसा भी ऐप है जो YouTube प्रीमियम फीचर्स को फ्री में देता है। इससे यूजर्स बिना कोई चार्ज दिए YouTube के प्रीमियम फीचर्स का फायदा फ्री में लेते हैं। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts