spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Israel Hamas War : इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई, IDF ने अब तक 2100 आतंकियों को दबोचा!

Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच युद्ध अब भी जारी है। पल पल ये जंग भयावह होती जा रही है। इस बीच, इजरायली रक्षा बलों ने शिन बेट और सीमा पुलिस के साथ समन्वय में यहूदिया और सामरिया में 15 वांछित आतंकवादियों (Hamas Terrorist) को गिरफ्तार किया है। साथ ही आतंकियों से 1350 अमेरिकी डॉलर कैश, M-16 राइफलें, आग लगाने वाली सामाग्रियां और दर्जनों अवैध वाहन सुरक्षा बलों ने जब्त किए हैं।

IDF ने अब तक 2100 आतंकी दबोचे

गाजा (Gaza) में युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली सुरक्षा बलों (Israel Hamas War) ने यहूदिया, सामरिया और जॉर्डन घाटी के इलाकों में लगभग 2,100 वांछित आतंकवादियों को धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक इसमें से लगभग 1,100 आतंकवादी हमास संगठन से जुड़े हैं।

नेतन्याहू ने खाई हमास को खत्म करने की कसम

बता दें कि पिछले शनिवार यानी 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों (Israel Hamas War) की ओर से किए गए हमलों के जवाब में इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर रहा है। वहीं, इस हमले के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री ने बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu Israel Prime Minister) ने शुक्रवार देर रात देश के नागरिकों को संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है, हम हमास को पूरी तरह से खत्म कर देंगे।

israel hamas war, 2100 terrorist arrested by Israel defence force

अब तक करीब 1900 लोगों की मौत

वहीं दूसरी तरफ इजरायल ने गाजा (Israel Gaza Attack) की आधी आबादी को अपने घरों को खाली करने का आदेश दे दिया है। इस दौरान इजरायल ने कहा है कि उत्तरी गाजा में रहने वाले करीब 11 लाख लोग दक्षिणी गाजा की ओर चले जाएं। हमास के हमलों के बाद इजरायल लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। घनी आबादी वाले गाजा क्षेत्र पर इजरायल लगातार हवाई हमला कर रहा है। वहीं, इस हमले में अब तक करीब 1,900 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें जिनमें 600 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts