spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

NCR में वॉटर प्लस सर्टिफिकेट हासिल करने वाला पहला शहर बना नोएडा

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का रिपोर्ट आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने जारी किया। दिल्ली एनसीआर में नोएडा के लिए यह रिपोर्ट बेहतरीन रहा है। नोएडा को स्वच्छ सिटी का अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड के साथ ही इस शहर को यूपी का सबसे साफ शहर भी घोषित किया गया है। नेशनल रैकिंग में नोएडा को 14वां रैंक मिला है। यूपी के साथ-साथ एनसीआर के सभी शहरों में नोएडा टॉप पर है।

2022 के सर्वेक्षण रिपोर्ट में नोएडा की नेशनल रैंकिंग 11 थी। हालांकि, इस बार नोएडा नेशनल रैंकिंग में तीन पायदान फिसल गया है। नोएडा ने वॉटर प्लस और गार्बेज फ्री सिटी में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। यह दोनों सर्टिफिकेट हासिल करने वाला यूपी का पहला शहर नोएडा है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 इस बार 9500 नंबर का था। इसमें नोएडा को 85. 44 फीसदी यानी 8117.12 नंबर मिले हैं। रैंकिंग जारी करने के साथ देश के टॉप शहरों को सम्मानित करने के लिए मंत्रालय की तरफ से दिल्ली के भारत मंडपम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें नोएडा अथॉरिटी को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सम्मानित किया।

गार्बेज फ्री सिटी और वॉटर प्लस की मिली रेटिंग

पिछले दो साल से नोएडा वॉटर प्लस सर्टिफिकेट से चूक रहा था। पिछले दो साल से देश के टॉप शहर इस सर्टिफिकेट को हासिल कर रहे थे। इस बार नोएडा चूका नहीं बल्कि यह सर्टिफिकेट इस बार नोएडा को मिला है। यह सर्टिफिकेट पानी के संरक्षण, शोधन या फिर से उपयोग का मॉडल पेश करने पर मिलता है। नोएडा में 411 एमएलडी के 6 एसटीपी का इंफ्रा है। इसके अलावा एसटीपी से निकलने वाले पानी से दो वेटलैंड बनाए गए हैं।

सेक्टर-54 और 91 में बने यह वेटलैंड बड़ी आबादी के पसंदीदा ठिकाने बने हुए हैं। इन जगहों पर कभी कूड़े के ढेर थे। इनमें एसटीपी से निकलने वाला पानी भरा जाता है। इसके साथ ही शहर में पौधों की सिंचाई, निर्माण व छिड़काव में भी एसटीपी के पानी का उपयोग अथॉरिटी ने शुरू किया है। गार्बेज फ्री सिटी में 5 स्टार रेटिंग फिर से नोएडा को मिली है। अब नोएडा 7 स्टार रेटिंग के लिए आवेदन कर सकेगा।

2018 से अब तक नोएडा की रैंकिंग

2018 में 327
2019 में 150
2020 में देश में 25 और यूपी में नंबर-1
2021 में देश में अपनी श्रेणी में चौथे नंबर पर, यूपी में नंबर-1, नैशनल रैंक 11
2022 में अपनी श्रेणी में 4, यूपी में नंबर-1 और नैशनल रैंक 11

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts