Patanjali controversy: गोंडा की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है। कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने योगगुरु बाबा रामदेव पर नया हमला बोला है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बृजभूषण सिंह को यह कहते सुना जा सकता है कि “रामदेव काना जिसके नाम पर कमा खा रहा है, महर्षि पतंजलि का इतिहास गोंडा से जुड़ा है।” इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद लोग हंसते और तालियां बजाते दिखाई दिए। लेकिन वीडियो वायरल होते ही प्रतिक्रियाएं बंट गईं—कुछ लोगों ने सिंह का समर्थन किया तो कई ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
- विज्ञापन -पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बिगड़े बोल बाबा रामदेव को बताया " काना " गोंडा का परिचय देते हुए एक कार्यक्रम के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने कहा रामदेवा जिसके नाम पर कमा खा रहा है रामदेव काना pic.twitter.com/daiu8bB2Ao
— Internet Ki Awaaz (@Internetkiawaaz) August 17, 2025
गोंडा जिले का वजीरगंज क्षेत्र स्थित कोंडर गांव महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली माना जाता है। यहां कोंडर झील के किनारे महर्षि पतंजलि ने तप किया और योग का प्रचार-प्रसार किया। स्थानीय महंतों के अनुसार यहीं से उन्होंने अंतर्ध्यान भी लिया था। यही कारण है कि बृजभूषण शरण सिंह लगातार यह कहते रहे हैं कि बाबा रामदेव पतंजलि का नाम तो इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन महर्षि पतंजलि के जन्मस्थान की अनदेखी की जा रही है।
बृजभूषण और बाबा रामदेव के बीच विवाद नया नहीं है। 2022 में भी पूर्व सांसद ने रामदेव पर आरोप लगाया था कि वे पतंजलि ब्रांड के जरिए मसालों से लेकर बनियान तक बेच रहे हैं, लेकिन गोंडा में महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया। तब रामदेव ने बृजभूषण को कानूनी नोटिस भेजा था।
अब ताजा बयान के साथ यह पुराना विवाद फिर से चर्चा में आ गया है। गोंडा के लोगों का कहना है कि महर्षि पतंजलि का नाम पूरी दुनिया में योग से जोड़ा जाता है, ऐसे में उनकी जन्मभूमि को भी वैसी ही पहचान मिलनी चाहिए। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे पर तीखी बहस कर रहे हैं। कुछ इसे स्थानीय गौरव का सवाल मान रहे हैं तो कुछ इसे सिर्फ राजनीतिक बयानबाज़ी बता रहे हैं।