- विज्ञापन -
Home Latest News मोदीनगर बैंक लॉकर से कीमती आभूषण गायब, इतने लाख रुपए थी कीमत

मोदीनगर बैंक लॉकर से कीमती आभूषण गायब, इतने लाख रुपए थी कीमत

Ghaziabad News
Ghaziabad News

Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मोदीनगर बैंक ऑफ बडौदा से एक ग्राहक का लाकर टूटने से करीब 50 लाख के कीमती आभूषण लॉकर से गायब हो गए। इसका आरोप जब ग्राहक ने बैंक पर लगाया तो बैंक कर्मचारियों ने इसको लेकर अपने हांथ खड़े कर लिए। जिसके बाद ग्राहक ने इसकी सुचना पुलिस को दी। अब इस मामले में पुलिस इसके जांच की बात कही है, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या पूरा मामला।

बैंक लॉकर से 50 लाख के कीमती आभूषण गायब

- विज्ञापन -

दरअसल, यह पूरा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर बैंक ऑफ बड़ौदा का बताया जा रहा है। जहां बैंक से ग्राहक को सूचना मिली थी, कि उसका लॉकर टूटा हुआ है, वह आकर अपना लॉकर चेक कर लें। यह सुनते ही ग्राहक आनन-फानन में भागते-भागते बैंक पहुंचता है। देखता है कि उसके लॉकर से करीब 50 लाख के कीमती आभूषण गायब है। जिसके बाद जब ग्राहक ने इसके बारे में बैंक कर्मचारियों से पुछा तो बैंक ने अपने हांथ खड़े कर लिए।

UP में हवाई यातायात को मिलने जा रही नई गति, जेवर एयरपोर्ट की पहली टेस्टिंग पूरी, कब से संचालन होगा शुरु?

ग्राहक ने लगाए बैंक कर्मियों पर लगाया आरोप

पुलिस के अनुसार, पहली गलती बैंक कर्मियों की लापरवाही है, अगस्त में ग्राहक द्वारा बैंक विजिट किया गया था, अब ग्राहक को लाकर टूटे होने की सूचना दी गई है। सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है उसके बाद ग्राहक की तारीख के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मार्केट गया था पति, दलालों ने बेच दिया पूरा परिवार, फिर भी नहीं मिला पुलिस का साथ

- विज्ञापन -
Exit mobile version