- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur Kanpur Rally : 3000 पुलिसकर्मी संभालेंगे PM Modi की सुरक्षा, दिल्ली और...

Kanpur Rally : 3000 पुलिसकर्मी संभालेंगे PM Modi की सुरक्षा, दिल्ली और लखनऊ से आएंगे स्नाइपर्स-कमांडो!

Loksabha Elections 2024, Kanpur Rally 3000 policemen will handle PM Modi's security, snipers-commandos will come from Delhi and Lucknow!

Loksabha Elections 2024 : आगामी चार मई को कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो (PM Modi Road Show) प्रस्तावित है। अभी तक सीएसए में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतारे जाने की योजना थी, लेकिन पीएमओ से परमीशन नहीं दी गई। जिसके बाद निराला नगर के रेलवे मैदान पर प्रधानमंत्री के लिए तीन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के लिए चौथा हैलीपैड बनाया जा रहा है।

- विज्ञापन -

दूसरा स्थान चकेरी एयरपोर्ट है जिसे विकल्प में रखा गया है। चकेरी एयरपोर्ट से बाई रोड पीएम (PM Modi Road Show) को लाने के लिए तमाम ट्रैफिक और सुरक्षा समस्या होगी। जिसकी वजह से निराला नगर ग्राउंड को ही जिला प्रशासन सुरक्षित मान रहा है। प्रधानमंत्री गुमटी गुरुद्वारे में मत्था भी टेकेंगे।

रेलवे ग्राउंड पर उतरेंगे सीएम योगी

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 3000 पुलिसकर्मी लगेंगे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सीएम का हेलीकॉप्टर रात के समय निराला नगर ग्राउंड से नहीं उड़ पाएगा, इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को निराला नगर ग्राउंड में ड्रॉप करने के बाद हेलीकॉप्टर चकेरी में खड़ा किया जाएगा। रोड शो के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर चकेरी एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होगा।

सीसीटीवी से लैस होगा रूट, बनाए गए दो कंट्रोल रूम

पीएम के रोड शो (PM Modi Road Show) में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक न हो इसके लिए पुलिस ने दो कंट्रोल रूम बनाए हैं। पहला कंट्रोल रूम कबाड़ी मार्केट में होगा, जिससे पूरे रूट पर लगे सीसीटीवी अटैच किए जा रहे हैं। गुमटी क्षेत्र से पीएम का रोड शो प्रस्तावित है। रोड शो में एक तरफ अकबरपुर तो दूसरी तरफ कानपुर लोकसभा (Loksabha Elections 2024) का क्षेत्र आएगा। दूसरा कंट्रोल रूम फजलगंज थाने में बनाया गया है। मुख्य कंट्रोल रूम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूट और रोड शो के रूट पर नजर रखी जाएगी।

दिल्ली, लखनऊ से स्नाइपर्स और कमांडो आएंगे

प्रधानमंत्री के आने से 24 घंटे पहले दिल्ली और लखनऊ से स्नाइपर्स ओर गरुड़ कमांडो कानपुर आएंगे। लोकल इंटेलिजेंस के साथ इंटेलिजेंस की टीम शहर में सक्रिय कर दी गई है। सोशल मीडिया पर भी एक टीम नजर रखे हुए है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस प्रकार रहेगी फोर्स (PM Modi Road Show)

  • एसपी रैंक के अधिकारी : 12
  • एडीसीपी : 24
  • एसीपी : 40
  • पीएसी : 3 कंपनी
  • रस्सा पार्टी : 30
  • रूफ टॉप और बॉल्कनी : 300
  • स्नीफर डॉग
  • स्नाइपर्स (पीएम के साथ मौजूद रहेंगे)
- विज्ञापन -
Exit mobile version