- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Muradabad Moradabad News: मुरादाबाद में चमत्कार, मुस्लिम समुदाय ने भी किया समर्थन, 143192...

Moradabad News: मुरादाबाद में चमत्कार, मुस्लिम समुदाय ने भी किया समर्थन, 143192 वोटों से जीत

Moradabad

Moradabad BJP Victory: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों में से सात पर भाजपा गठबंधन की जीत में मुरादाबाद की कुंदरकी सीट की जीत ने सफलता की नई ऊंचाईयां छुई हैं। मुस्लिम बहुल मानी जाने वाली कुंदरकी विधानसभा में 31 साल बाद भाजपा का कमल खिला है। उपचुनाव में भाजपा के रामवीर सिंह ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को 143192 मतों से हराया।

- विज्ञापन -

भाजपा को इस चुनाव में कुल 168526 वोट मिले, जबकि सपा के मोहम्मद रिजवान को सिर्फ 25334 वोट मिले। 1993 में रामलहर के दौरान कुंदरकी विधानसभा में पहली बार भाजपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद भाजपा के किसी उम्मीदवार को सफलता नहीं मिली। इस चुनाव में भाजपा, सपा, बसपा सहित 12 उम्मीदवार मैदान में थे। कुंदरकी विधानसभा में 65 प्रतिशत मुस्लिम और 35 प्रतिशत हिंदू वोटर हैं।

शनिवार को शुरू हुई मतगणना में भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने पहले राउंड से ही बढ़त बनाई, जो अंत तक कायम रही। कुल 31 राउंड की गिनती के बाद रामवीर सिंह ने 168526 वोट प्राप्त किए, जबकि अन्य उम्मीदवारों को कम वोट मिले, जैसे सपा के रिजवान को 25334, बसपा के रफितुल्लाह को 1089, और AIMIM के मोहम्मद वारिस को 7973 वोट मिले।

गौतमबुद्ध नगर में BNS की धारा 163 हुआ लागू, चारो तरफ पुलिस…

कुंदरकी में पहली बार भाजपा को 1993 में रामलहर के समय चंद्रविजय सिंह उर्फ बेबी राजा ने जीत दिलाई थी। उन्होंने 73083 वोट प्राप्त किए थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अकबर हुसैन को 49795 वोट मिले थे।

कुंदरकी सीट का उपचुनाव जियाउर्रहमान बर्क के इस्तीफे के बाद हुआ, जो 2024 में सपा से संभल लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दे चुके थे।

जीत के बाद, रामवीर सिंह ठाकुर ने कहा कि लोगों को रिजवान और उनके परिवार के आतंक से छुटकारा मिल गया है। मुस्लिम परिवार भी उनके अत्याचारों से परेशान थे, और उन्होंने रामवीर को जीत दिलाई।

- विज्ञापन -
Exit mobile version