- विज्ञापन -
Home Big News Mahakumbh 2025: प्रयागराज में  होने वाले महाकुंभ 2025 में पहली बार ”All-Terrain...

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में  होने वाले महाकुंभ 2025 में पहली बार ”All-Terrain Vehicle’..जानें क्यों

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में  होने वाले महाकुंभ 2025 में पहली बार ”All-Terrain Vehicle’ नामक विशेष गाड़ियों की तैनाती की जाएगी। ये गाड़ियां  रेत, दलदल, उबड़-खाबड़ इलाकों और छिछले पानी में भी 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। यह पहली बार है जब महाकुंभ जैसे आयोजन में इतनी आधुनिक गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जर्मनी से Imported गाड़ियां

- विज्ञापन -

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि जर्मनी से import इन चार ‘All-Terrain Vehicle’ की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है। इन गाड़ियों में पानी की टंकियां, पंप, एयर कंप्रेसर, और ‘ Fire Extinguisher ’ जैसे उपकरण शामिल हैं। इनकी विशेषता यह है कि ये inflammable substances की आग को भी दबाने और दोबारा भड़कने से रोकने में सक्षम हैं।

यह भी पड़े: kanpur News: महिला से उसके सहकर्मी कोच ने की शर्मनाक हरकत! जानें कोच से की क्या अश्लील मांग 

आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई

सुत्रों के मुताबिक मेले के दौरान इन वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। भारी भीड़ और कठिन परिस्थितियों के बावजूद ये गाड़ियां घटनास्थल पर चंद सेकंड में पहुंचकर आग पर काबू पा सकेंगी।

CM करेंगे उद्घाटन

CM Yogi Adityanath 25 नवंबर को इन वाहनों का उद्घाटन करेंगे और इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही महाकुंभ में अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का भी अनावरण किया जाएगा। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में भारी भीड़ और आपात स्थितियों को देखते हुए, यह पहल आगजनी की घटनाओं पर तुरंत नियंत्रण पाने में सहायक होगी। यह पहली बार है जब महाकुंभ जैसे आयोजन में इतनी आधुनिक गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसे भी पड़े: Greater Noida News: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से शातिर लुटेरा घायल 

- विज्ञापन -
Exit mobile version