Rajshree Pan Masala: कमला पसंद और राजश्री पान मसाला को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया ने मंगलवार शाम को सुसाइड कर लिया। जिसके साथ पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। हालांकि, दीप्ति चौरसिया के परिवार ने सुसाइड के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि, दीप्ति चौरसिया ने साल 2010 कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से शादी रचाई थी। उनका एक 14 साल का बेटा भी है। फिलहाल वसंत विहार पुलिस इस मामले की जांच में जुंटी हुई है।
दुपट्टे से लटकी मिली दीप्ति चौरसिया की बॉडी
मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी बॉडी दुपट्टे से लटकी हुई मिली थी। लेकिन वहीं अनपुष्टि खबरो के मुताबिक, मौके से एक सुसाइड भी नोट मिला है, लेकिन पुलिस फिलहाल उसके कंटेंट पर कमेंट करने से बच रही है। कमल पसंद का बिजनेस कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में फैला हुआ है।
कानपुर से शुरु गुटखा का बिज़नेस
मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद के मालिक कानपुर के रहने वाले हैं। कमला कांत चौरसिया ने कानपुर के फील्डखाना मोहल्ले से गुटखा का बिज़नेस शुरू किया था। करीब 40-45 साल पहले वह एक खोखे में खुला पान मसाला बेचते थे, लेकिन आज उनकी कंपनी का टर्नओवर अरबों रुपये है। उनके पास पान मसाला गुटखा के कई ब्रांड हैं। कमला कांत चौरसिया ने 1980-85 के दौरान घर पर ही पान मसाला बनाना शुरू किया था। वह काहू कोठी में एक खोखे से पान मसाला बेचते थे। तब उन्हें अपने परिवार से भी मदद मिली।
कमला पसंद का आज करोड़ों का है कारोबार
भारत में पान मसाला इंडस्ट्री लगातार बढ़ रही है, और मार्केट एनालिसिस कंपनियों के अनुसार, इसकी कुल वैल्यू लगभग ₹46,882 करोड़ तक पहुँच गई है। अकेले कमला पसंद ब्रांड इस बड़े बिज़नेस में ₹3,000 करोड़ से ज़्यादा का योगदान देता है। कंपनी की मेन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कानपुर में है, जहाँ से देश भर के अलग-अलग राज्यों में पान मसाला सप्लाई किया जाता है। कंपनी की सफलता खुद ही सब कुछ कहती है। आज, इसकी नेट वर्थ लाखों रुपये में है।
‘आज उनकी आत्मा को शांति मिली होगी…’, राम मंदिर पर ध्वजारोहण के बाद मोहन भागवत ने कही बड़ी बात!
