spot_img
Thursday, October 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Citroen अपनी इस बिग साइज SUV कार पर दे रही 3.50 लाख का डिस्काउंट, जानें माइलेज और फीचर्स

Citroen C5 Aircross: बाजार में हाई क्लास एसयूवी कार का अलग ही सेगमेंट है। इन कारों में स्टाइलिश लुक के साथ एलीट फीचर्स मिलते हैं। इंटीरियर में ग्रेट कम्फर्ट लेवल के साथ यह हाई लेवल की सिक्योरिटी देती हैं। अब फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen अपनी C5 Aircross कार 3.50 लाख का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार में पांच लोगों के बैठने की जगह मिलती है। यह लॉन्ग रूट के लिए आरामदायक कार है। इसमें बिग साइज और एडजस्टेबल सीट दी गई हैं। सीट पर स्क्रीन का ऑप्शन अवेलेबल है।

ये भी पढ़ें:320 km की ड्राइविंग रेंज, 13 लाख से कम कीमत, यह है Citroen की धाकड़ EV Car

कार में 2.0 लीटर का इंजन आता है

Citroen C5 Aircross का कंपनी ने बीते साल नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। कार शुरुआती कीमत 43.57 लाख रुपये एक्स शोरूम पर ऑफर की जा रही है। इस कीमत पर 3.50 लाख का कैश डिस्काउंट मिलेगा। कार में 2.0 लीटर का इंजन आता है। यह डीजल कार है। यह कार सड़क पर 175 bhp की पॉवर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कार में 10-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ मिलता है।

ये भी पढ़ें:320 km की ड्राइविंग रेंज, 13 लाख से कम कीमत, यह है Citroen की धाकड़ EV Car

Citroen C5 Aircross में 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर मिलता है

Citroen C5 Aircross में 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगा हुआ है, जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। यह हार सेंट्रल एसी वेंट और रियर सीट पर चाइल्ड एंकर के साथ आती है। कार में सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। Citroen C5 Aircross का बाजार में Hyundai Tucson और Volkswagen Tiguan से मुकाबला होता है।

ये भी पढ़ें:320 km की ड्राइविंग रेंज, 13 लाख से कम कीमत, यह है Citroen की धाकड़ EV Car

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts