spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Toyota की इस नई कार ने कम की सबकी रफ्तार, शोरूम पर लाइन लगाकर हो रही बुकिंग

Toyota Rumion: टोयोटा एसयूवी सेगमेंट का इंडिया में सबसे बड़ा प्लेयर है। कंपनी की इनोवा सबसे हाई सेल एसयूवी में से एक है। बीते दिनों कंपनी ने अपनी नई धाकड़ कार लॉन्च की थी Toyota Rumion. खास बात यह है कि इस कार में सीएनजी इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। जिससे सड़क पर इसकी रनिंग कॉस्ट अन्य पेट्रोल और डीजल एसयूवी के मुकाबले बेहद कम पड़ती है। कार में अलॉय व्हील और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

Toyota Rumion में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है

Toyota Rumion में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह मल्टी पर्पज कार है और इसमें पांच और सात दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) मिलता है, जिससे कार के आसपास किसी चीज के आने पर यह सिस्टम ड्राइवर को अलर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी इंजन में यह कार 12.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का इंजन 103 hp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कार में मिलते हैं छह एयरबैग

Toyota Rumion में छह एयरबैग दिए गए हैं। इसमें  पावर विंडो रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। कार का बेस मॉडल 12.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में क्रूज कंट्रोल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। कार का टॉप मॉडल 15.91 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इस कार की वेटिंग करीब 25 हफ्ते की है।

ये भी पढ़ें: Nissan की इस नई कार ने उड़ा दी Maruti और Toyota की नींद, पहली नजर का प्यार बता रहे कार लवर्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts