spot_img
Tuesday, October 15, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

CNG की SUV या धाकड़ पेट्रोल कार, कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट, जानें कंपैरिजन

Toyota Urban Cruiser Hyryder cng: इन दिनों एसयूवी कारों का क्रेज है। एसयूवी में सीएनजी इंजन का भी ऑप्शन है। आज आपको हम Toyota Urban Cruiser Hyryder cng और Kia Seltos   के बारे में बताएंगे। जिससे की आप अपनी मनपसंद कार को चुन सकें।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

यह हाई एंड कार है, जिसमें सीएनजी इंजन मिलता है। सीएनजी पर यह कार 26.6 km/kg की हाई माइलेज देती है। टोयोटा की इस बिग कार में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। कार का बेस मॉडल 13 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 4 ट्रिम E, S, G और V का ऑप्शन है।

टू व्हील और फॉर व्हील ड्राइव दोनों ड्राइव ऑप्शन

Toyota Urban Cruiser Hyryder में 1.5-लीटर  का इंजन मिलता है। इसमें टू व्हील और फॉर व्हील ड्राइव दोनों ड्राइव ऑप्शन आते हैं, जिससे यह कार स्मूथ सड़क के साथ खराब रास्तों पर भी हाई परफॉमेंस देती है। कार में डुअल कलर और दो ट्रांसमिशन दिए गए हैं। यह 5 सीटर SUV कार है, जो 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क देती है।

Kia Seltos

किआ की इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर का इंजन मिलता है। इसमें केवल पेट्रोल और डीजल इंजन आते हैं। कार में 144 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है। Kia Seltos  सड़क पर 115 PS की पावर देती है।

कार में 10.25-इंच डिस्प्ले

Kia Seltos  शुरुआती कीमत 12.73 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। कार का टॉप मॉडल  23.54  लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कार में 433 लीटर का बूट स्पेस है। इसमें 10.25-इंच डिस्प्ले मिलता है। कार में सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें सनरूफ का भी ऑप्शन है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts