spot_img
Tuesday, October 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

यह हैं हाई क्लास SUV गाड़ियां, एक झलक ने लोगों को बनाया दीवाना  

Range Rover Autobiography: बाजार में हाई क्लास प्रीमियम कारों का अलग ही क्रेज है। इसी सेगमेंट में दो धाकड़ गाड़ियां हैं 2024 Range Rover Autobiography और Citroen C5 Aircross. इनमें टच स्क्रीन सिस्टम मिलता है। इनके इंटीरियर को डुयल टोन और बेहद कम्फर्ट राइड के लिए बनाया गया है। आइए आपको इन दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

2024 Range Rover Autobiography

यह हाई क्लास एसयूवी कार है, जिसमें 3.0-लीटर का बड़ा डीजल इंजन दिया गया है। कार में 23-स्पीकर वाला स्टीरियो सिस्टम और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल आते हैं। यह स्पोर्ट्स कार महज 5 सेकंड में 0 से 100 kmph तक स्पीड पकड़ लेती है। यह धाकड़ कार 234 Kmph की टॉप स्पीड देती है। इसमें 22 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में पावरफुल 346 बीएचपी की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट मिलता है।

Citroen C5 Aircross

Citroen C5 Aircross में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 177 पीएस की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सिट्रोन C5 Aircross की बात करें तो यह कार 36.91 लाख रुपये से शुरू होकर 37.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक आती है। इस कार के साथ केवल 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, ड्राइवर ड्राउजिनेस डिटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल असिस्ट, पार्क असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा मिलता है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts