spot_img
Tuesday, October 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Citroen C5 Aircross: लोगों को पसंद नहीं आया यह फ्रेंच डब्बा, सेल्स गिरी धड़ाम, जानें क्यों

Citroen C5 Aircross: फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोन की कारें इंडिया में ज्यादा पसंद नहीं की जा रही हैं। अधिक कीमत इसकी एक वजन हो सकती है। वहीं, बाजार में हुंडई और किआ इस सेगमेंट में ज्यादा ट्रेंडी कार पेश करते हैं। इंडिया में लोग सस्ती और हाई माइलेज कार पसंद करते हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो, मई 2024 में सिट्रोन Citroen  C5 Aircross को एक भी ग्राहक नहीं मिला है। यानी इसकी सेल 0 यूनिट की रह। यह कंपनी की टॉप-लाइन प्रीमियम एसयूवी है. इस साल जनवरी से मई के बीच पांच महीने में ये कार बस 2 यूनिट की बिक पाई है.

125 यूनिट्स की बिक्री हुई

सिट्रोन की eC3 मई महीने कुल 235 यूनिट्स की सेल्स हुई है। इसके अलावा C3 की 155 यूनिट्स और C3 Aircross की 125 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मई में कुल मिलाकर सिट्रोन ने 515 यूनिट कारों की सेल्स दर्ज कराई है। सिट्रोन C5 Aircross की बात करें तो यह कार 36.91 लाख रुपये से शुरू होकर 37.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक आती है।

कार में साथ केवल 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Citroen C5 Aircross में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 177 पीएस की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार के साथ केवल 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, ड्राइवर ड्राउजिनेस डिटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल असिस्ट, पार्क असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts