spot_img
Tuesday, April 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Yamaha का यह नया स्कूटर है टू व्हीलर्स का Alpha Male, जानें डिटेल

Yamaha Fascino 125: एनिमल मूवी के बाद सोशल मीडिया पर तेज तर्रार अल्फा मेल की चर्चा है। इसी कड़ी में टू व्हीलर्स सेगमेंट में भी एक अल्फा मेल है Yamaha Fascino 125. यह हाई स्पीड हाइब्रिड स्कूटर है, जो बड़ी हेडलाइट और डिस्क् ब्रेक के साथ आता है। इसमें तेज स्पीड के साथ आरामदायक सफर का अहसास मिलता है। स्कूटर में एलईडी टेललाइट मिलती है। आइए आपको इसकी कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

हाई स्पीड स्कूटर में डैशिंग लुक्स

स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलईडी लाइट्स मिलती हैं। Yamaha Fascino 125 का बोस मॉडल 95826 रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। Yamaha Fascino 125 में 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो इसे हाई स्पीड स्कूटर बनाता है। इसमें 6 वेरिएंट मिलते हैं। बाजार में इसकी टक्कर Hero Destini 125 Xtec से होती है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

स्कूटर का कुल वजन 99 kg

स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ है। जिससे दोनों पहियों को सेंसर द्वारा कंट्रोल किया जाता है। यह स्कूटर 8.04 bhp की पावर देता है। स्कूटर का कुल वजन 99 kg है। स्कूटर में 125cc का जानदार इंजन दिया गया है। सड़क पर इसे चलाना आसान ही नहीं यह कम वजन के चलते हाई माइलेज को सपोर्ट करता है। स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह फ्यूचरिस्टिक स्कूटर एक या दो नहीं कुल करीब 14 डैशिंग कलर ऑप्शन में मिलता है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts