- विज्ञापन -
Home भारत अमेरिका में फिलिस्तीनी झंडा लपेटे शख्स ने खुद को लगाई आग, गाजा...

अमेरिका में फिलिस्तीनी झंडा लपेटे शख्स ने खुद को लगाई आग, गाजा में पिछले 24 घंटे में 174 लोगों की मौत, इजराइल ने तेज किया ऑपरेशन

युद्वविराम खत्म होने के बाद इजराइल ने एक बार फिर से गाजा पर हमले शुरू कर दिए हैं। पिछले 24 घंटे में गाजा में 170 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अमेरिका के अटलांटा शहर में एक फिलिस्तीनी समर्थक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। युवक ने इजराइली कॉसुलेंट के सामने अपने आपको को आग के हवाले कर दिया, जिसमें उसका 90 फीसदी शरीर झुलस गया।

फिलिस्तीनी समर्थक ने खुद को लगाई आग
खुद को आग लगाने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि युवक ने खुद को ऊपर फिलिस्तीन का झंडा लपेटा हुआ था। सीजफायर खत्म होने के बाद दुनिया भर में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। यूएन ने बताया कि गाजा के अल-अहली अस्पताल के हालात किसी डरावनी फिल्म से कम नहीं है। वहां के अस्पतालों में फर्श पर शव पड़ी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक गाजा के 32 में से सिर्फ 16 अस्पताल काम कर रहे हैं।
‘हमास की वजह से खत्म हुआ सीजफायर’
वहीं अमेरिका ने सीजफायर खत्म होने का आरोप हमास पर डाला है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कल सीजफायर खत्म होने के बाद इजराइल से दुबई पहुंच गए। दुबई में उन्होंने कहा कि हमास ने अपना वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमास ने यरूशलम में आतंकी हमला करवाया और सीजफायर की सीमा खत्म होने से पहले इजराइल पर रॉकेट दागे। जिस वजह से युद्धविराम आगे नहीं बढ़ाया जा सका।

अब तक करीब 15 हजार लोगों की मौत
7 दिन तक चले सीजफायर के बाद इजराइल और हमास के बीच शुक्रवार को जंग फिर शुरू हो गई। सेंट्रल इजराइल पर गाजा से 50 से ज्यादा रॉकेट दागे गए, जिसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की। इजराइली सेना ने फैसला लिया कि गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन तेज किए जाएंगे। इस जंग में अब तक 14 हजार 800 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। इनमें 6 हजार बच्चे शामिल हैं।
इजराइल ने ऑपरेशन तेज किया
कतर मीडिया अल जजीरा के अनुसार वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में रेड के दौरान इजराइली सैनिकों ने दो बच्चों को गोली मारी है। इसमें एक बच्चे की उम्र 8 साल और दूसरे की उम्र 15 साल बताई जा रही है। दरअसल, इजराइली सेना हमास के खात्मे के लिए वेस्ट बैंक में भी रेड कर रही है। वहां से फिलिस्तीनी लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इजराइल का कहना है कि सेना ने वेस्ट बैंक से 700 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई हमास के आतंकी बताए जा रहे हैं।

इजराइली राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

जलवायु परिवर्तन को लेकर दुबई में चल रहे COP28 क्लाइमेट समिट के दौरान इजराइली राष्ट्रपति इसाक हेर्जोग ने पीएम मोदी से मुलाकात की। हमास ने यूएई से अपील की थी कि वो इजराइल को क्लाइमेट समिट में शिरकत न होने दे। इजराइल ने बताया कि हमास ने जिन इजराइलियों को बंधक बनाया उनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version